मनोरंजन

'काली' पोस्टर विवाद: फ़िल्म निर्माता ने कोर्ट से की एफ़आईआर रद्द कराने की मांग
14-Jan-2023 7:48 PM
'काली' पोस्टर विवाद: फ़िल्म निर्माता ने कोर्ट से की एफ़आईआर रद्द कराने की मांग

LEENA MANIMEKALA


-सुचित्र मोहंती

फ़िल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी डॉक्यूमेंट्री 'काली' के ख़िलाफ़ अलग-अलग राज्यों में दायर एफ़आईआर से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से इन्हें ख़ारिज करने का आदेश देने की गुहार लगाई है.

लीना मणिमेकलई की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 20 जनवरी को सुनवाई करेगा.

अपनी याचिका में लीना ने कहा है कि उन्हें कई फ़ोन मिल रहे है, जिनमें उन्हें हत्या की धमकी जा रही है.

उन्होंने कहा, "ट्विटर पर 'काली' का पोस्टर डालने के बाद उन्हें बलात्कार और जान से मार डालने की धमकी मिल रही है."

अपनी याचिका में राहत की मांग करते हुए लीना ने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में इस पोस्टर के लिए एफ़आईआर दर्ज की गई है. पोस्टर में वह 'काली' की पोशाक पहन कर सिगरेट पी रही हैं और उनके दूसरे हाथ में प्राइड फ्लैग है.

उनके ख़िलाफ़ दायर कुछ याचिकाओं में कहा गया है कि फ़िल्म 'काली' के पोस्टर और प्रोमो वीडियो में हिंदू देवी काली को बहुत ही अनुचित तरीके से चित्रित किया है.

इसके अलावा यह आरोप लगाया गया है कि फ़िल्म के पोस्टर में हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है जो न केवल आम हिंदू की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है बल्कि नैतिकता और शालीनता की मूल बातों के भी ख़िलाफ़ है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट