मनोरंजन
निकोल किडमैन बनी टेलर शेरिडन की आगामी सीरीज का हिस्सा
06-Jan-2023 11:53 AM
(instagram)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लॉस एंजिलिस, 6 जनवरी | हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन टेलर शेरिडन की आगामी पैरामाउंट प्लस सीरीज 'लायनेस' के कलाकारों में शामिल हो गई हैं। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, निकोल किडमैन अब इस शो में कैमरे के सामने आएंगी। इससे पहले वो 'लायनेस' की घोषणा के बाद से एक कार्यकारी निर्माता के रूप में जुड़ी हुई हैं।
'लायनेस' वास्तविक जीवन के सीआईए कार्यक्रम पर आधारित है।
कलाकारों में जो सलदाना, जिल वैगनर, डेव एनेबेल, लामोनिका गैरेट, जेम्स जॉर्डन, ऑस्टिन हेबर्ट, हन्ना लव लैनियर, स्टेफनी नूर और जोनाह व्हार्टन भी शामिल हैं।
इसमें अभिनेत्री किडमैन कैटिलिन मीड की भूमिका निभाएंगी, जिसे सीआईए की वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में वर्णित किया गया है, जिसका राजनीति का खेल खेलने का एक लंबा करियर रहा है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


