मनोरंजन
INSTAGARM PHOTO
एक्टर शाहरुख़ ख़ान 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म 'पठान' के कारण बीते दिनों से चर्चा में हैं.
कभी फ़िल्म के टीज़र के ट्रेंडिंग में आने के कारण, कभी फ़िल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण के पहने कपड़ों के कारण.
फ़िल्म अभी रिलीज़ नहीं हुई है लेकिन शाहरुख़ ख़बरों में बने हुए हैं. शाहरुख़ ख़ान की कोई फ़िल्म लगभग चार साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
ऐसे में शाहरुख़ ख़ान अपने फ़ैंस से मुख़ातिब होने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं
ट्विटर पर बुधवार रात को शाहरुख़ ख़ान ने कुछ फैंस के जवाब दिए. शाहरुख़ से पूछे गए सवाल और उनके कुछ दिलचस्प जवाब को पढ़िए.
इन जवाबों में शाहरुख़ ख़ान ने अपने सरनेम और कमाई पर पूछे सवाल के भी जवाब दिए.
इस कहानी में हम आपको ये भी बताएंगे कि सालों पहले शाहरुख़ ने ख़ुद का पाकिस्तान और पठान होने से क्या कनेक्शन बताया था. साथ ही क्या थी शाहरुख़ की पहली और अबकी कमाई?
''नाम में ख़ान क्यों लगाते हैं?''
शाहरुख़ ख़ान ने ट्विटर पर #AskSRK हैशटैग के साथ ट्वीट करके लोगों से कहा था कि वो लोगों से ट्वीट के ज़रिए बात करेंगे.
शाहरुख़ से जब रजनीकांत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- बॉसमैन.
एक ट्विटर यूज़र @Zagga_ji ने शाहरुख़ ख़ान से मज़ाक में कहा- सर आपसे जवाब पाने के लिए दो शादियां कर लीं, दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं, अब तो रिप्लाई दे दो.
शाहरुख़ ने इस पर जवाब दिया- अब तो बेटा बीवियां ही रिप्लाई देंगी तुझे.
दर्शन शाह नाम के व्यक्ति ने शाहरुख़ ख़ान से ऋषभ पंत की सेहत की दुआएं भी मांगीं. पर इस पर शाहरुख़ ख़ान ने कहा- इंशाल्लाह, ऋषभ पंत बहुत जल्दी ठीक होंगे, वो योद्धा हैं.
@akki_lovers नाम के यूज़र ने लिखा- पठान फ़िल्म अभी से ही आपदा लग रही है. इस पर शाहरुख़ ख़ान ने कहा- बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते हैं.
अमन अहमद ने शाहरुख़ से सवाल किया- एक महीने में कितना कमा लेते हो?
शाहरुख़ इस ट्वीट पर कहते हैं- प्यार बेशुमार कमाता हूं....हर दिन.
प्रियांशु गुप्ता ने कहा, ''रितिक आजकल अपनी बॉडी दिखा रहा है, आपको चुनौती दे रहा है. क्या कहेंगे आप?''
शाहरुख़ ने कहा- रितिक ख़ुद मेरे लिए प्रेरणा हैं.
साहिल ने पूछा- सर प्यार एक बार होता है, शादी एक बार होती है पर एग्जाम बार-बार क्यों होते हैं? शाहरुख़ ने जवाब दिया- जिन चीज़ों में मज़ा नहीं आता वो चीज़ें बार-बार होती हैं, यही ज़िंदगी है ब्रो.
इरफ़ान नाम के यूज़र ने पूछा- पठान फ़िल्म में सलमान ख़ान की एंट्री कब होगी?
शाहरुख़ ने जवाब दिया- ''पठान इंटरेक्टिव फ़िल्म है, आपको जब भी फ़िल्म में भाई (सलमान) की ज़रूरत लगे, तब टिकट के पीछे दिख रहे QR कोड को स्कैन कर लीजिएगा, वो फ़िल्म में आ जाएंगे.''
ऐसे ही एक यूज़र @Lunatic1090 ने लिखा, ''ख़ान साहब, आपकी फैमिली बैकग्राउंड तो कश्मीरी है न. फिर ख़ान क्यों लगाते हैं अपने नाम के साथ?''
शाहरुख़ ने इस पर जवाब दिया, ''पूरी दुनिया मेरा परिवार है. फैमिली के नाम से नाम नहीं होता. काम से होता है. छोटी बातों में मत पड़ो प्लीज़.''
शाहरुख़ ख़ान की एक फ़िल्म भी काफ़ी हिट रही थी. फ़िल्म का नाम था- माई नेम इज ख़ान.
कहां से है शाहरुख़ ख़ान का परिवार?
शाहरुख ख़ान का जन्म दो नवंबर 1965 को ताज मोहम्मद ख़ान और लतीफ़ फ़ातिमा के घर हुआ था. लेकिन शुरुआती पांच सालों तक उनकी नानी ने पहले मैंगलोर और फ़िर बेंगलुरु में उनका पालन किया.
शाहरुख़ की माँ हैदराबाद से, पिता पेशावर से और दादी कश्मीर से हैं.
शाहरुख़ 1978-79 के दौरान पेशावर गए भी थे.
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उनकी चचेरी बहन नूर जहां ने बताया था कि शाहरुख़ यहाँ आकर बहुत ख़ुश थे क्योंकि यह पहला मौक़ा था जब वो अपने पिता के परिवार से मिल रहे थे. भारत में केवल उनकी मां के परिवार से संबंधी रहते हैं.
कई साल पहले भारत-पाकिस्तान क्रिकेटर्स के एक साझा समारोह में शाहरुख़ ने कहा था, ''मेरे वालिद(पिता) पेशावर पाकिस्तान से थे. मैं भी पठान हूं. लगता नहीं हूं क्योंकि तबीयत नासाज़ रहती है. लेकिन मैं भी पठान हूं, मेरी हाइट थोड़ी कम है. ये किसी विवाद को खड़ा करने के लिए नहीं कह रहा पर जब आप लोग (पाकिस्तानी क्रिकेटर्स) जीतते हैं तो लगता है कि मेरे वालिद की साइड जीत गई और जब इंडिया जीतती है तो लगता है चलो अम्मी की साइड जीत गई.''
शाहरुख़ जब 15 साल के थे तब कैंसर से उनके पिता का निधन हो गया था. शाहरुख़ के पिता वकील और स्वतंत्रता सेनानी थे. वो जब 14-15 साल के थे तो स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जेल गए.
बाद में वो मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के ख़िलाफ़ चुनाव भी लड़े लेकिन हार गए. उन्होंने कई बिज़नेस में हाथ आजमाए लेकिन असफल रहे.
शाहरुख़ ख़ान की पहली और अब की कमाई?
शाहरुख़ का नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के साथ नज़दीकी रिश्ता रहा.
उनके पिता 1974 तक एनएसडी में मेस चलाते थे और तब शाहरुख़ अपने पिता के साथ वहां जाया करते. वहां उन्हें रोहिणी हटंगड़ी, सुरेखा सिकरी, रघुवीर यादव, राज बब्बर जैसे कलाकार अभिनय करते दिखते. वो इब्राहिम अलकाज़ी के साथ रहते और 'सूरज का सातवां घोड़ा' जैसे नाटकों का रिहर्सल देखते. इस तरह अभिनय और सिनेमा से उनका जुड़ाव शुरू हुआ.
दिल्ली में पले बढ़े शाहरुख़ सेंट कोलंबस स्कूल में पढ़ाई के दौरान खेलों में काफ़ी रुचि लेते थे. बाद में उन्होंने हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए की पढ़ाई की और जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया लेकिन इसकी पढ़ाई को पूरा नहीं कर सके.
बैरी जॉन के नाटक, दिल दरिया और फ़ौज़ी जैसे सीरियल के रास्ते शाहरुख़ ख़ान फ़िल्मी दुनिया की ओर निकल पड़े और आज जहां हैं, उसकी कहानी आपको ख़ुद मालूम है.
शाहरुख़ ख़ान की पहली कमाई पंकज उधास के कंसर्ट से मिले 50 रुपये थे. वहीं अब शाहरुख़ ख़ान की कमाई करोड़ों रुपये की है.
फोर्ब्स मैगज़ीन के मुताबिक़, शाहरुख़ ख़ान की 2019 में कमाई लगभग 124 करोड़ रुपये थी. (bbc.com/hindi)


