मनोरंजन
अभिनेता शाहरुख ख़ान ने सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को 'फाइटर' बताते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
बुधवार को ट्विटर पर #AskSRK सेशन के दौरान एक यूज़र के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, "इंशाअल्लाह, वो जल्द ही ठीक होंगे. वो एक फ़ाइटर और मज़बूत इंसान हैं.
शाहरुख ने इस दौरान कई लोगों के ट्वीट पर जवाब दिया.
इससे पहले बीसीसीआई ने जानकारी दी कि ऋषभ पंत को मुंबई शिफ़्ट करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती पंत को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया जाएगा.
पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
उनका इलाज वहां के स्पोर्ट्स मेडिसिन के हेड और एंथ्रोस्कोपी और शोल्डर सर्विस के डायरेक्टर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला करेंगे. पंत की लिगामेंट टियर की सर्जरी होनी है.
ऋषभ पंत, 30 दिसंबर को रुड़की के पास कार हादसे में घायल हो गए थे.
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "बोर्ड ऋषभ की जल्दी रिकवरी के लिए हरसंभव कोशिश करेगा और उन्हें सभी ज़रूरी मदद देगा."
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, ट्वेंटी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या और उप कप्तान सूर्य कुमार यादव समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने एक वीडियो के जरिए ऋषभ के लिए दुआ की है और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. (bbc.com/hindi)


