मनोरंजन
जैकलीन फर्नांडीस ने बहरीन जाने की अर्ज़ी वापस ली, कोर्ट ने कहा- केस अहम मोड़ पर है...
22-Dec-2022 9:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
-सुचित्र मोहंती
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने दिल्ली के एक कोर्ट से बहरीन जाने की अपनी याचिका वापस ले ली है. उन्होंने कोर्ट से 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक बहरीन जाने की इजाज़त मांगी थी.
जैकलीन फर्नांडीस के वकील प्रशांत पाटिल ने बीबीसी से कहा कि कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ कुछ नहीं कहा. हमने अपनी अर्ज़ी वापस ले ली है.
उन्होंने कहा, "कोर्ट ने कहा कि केस अभी महत्वपूर्ण मोड़ पर है. कोर्ट ने पहले भी हमारी विदेश जाने की गुज़ारिश स्वीकार की थी."
37 वर्षीय अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के ख़िलाफ़ मनी लॉड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है. ये एजेंसी वित्तीय अपराधों की तफ़्तीश करती है.
जैकलीन फर्नांडीस पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं. उन पर सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ़्ट लेने और मनी लॉड्रिंग करने के आरोप लगे हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


