मनोरंजन

अदिति देव ने पर्दे पर एक मां का किरदार निभाने को लेकर की बात
20-Dec-2022 4:01 PM
अदिति देव ने पर्दे पर एक मां का किरदार निभाने को लेकर की बात

 मुंबई, 20 दिसम्बर | 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' की अभिनेत्री अदिति देव, जो वर्तमान में शो 'कथा अनकही' में कथा की मुख्य भूमिका निभा रही हैं, तो ऐसे में अभिनेत्री ने इस कहानी में आने वाले नए मोड़ को लेकर बात की है और बताया है कि उनके सामने मां के किरदार निभाने को लेकर क्या क्या चुनौतियां आ रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, "मां नि:स्वार्थ प्रेम की प्रतिमूर्ति हैं। उनके लिए बच्चा सबसे अनमोल चीज है और वह उनके लिए आग पर चलने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। ऐसा ही कुछ कथा के साथ भी है, जो आरव को बचाने के लिए काफी कुछ करती हैं परंतु समय के साथ साथ चीजें खराब हो रही हैं।"


आगे अभिनेत्री ने कहा, "और इस सब के बीच, कथा खुद को एक बहुत ही मुश्किल जगह में पाती है जहां उसका बेटा जो उसकी जिंदगी है, सचमुच अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है और दूसरी तरफ कथा को खुद का आत्मसम्मान बेचकर अपने बेटे को बचाना है।"

अभिनेत्री अपने ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व कथा के सामने आने वाली दुविधा के बारे में बताती हैं, जिसके पास अपने बॉस के साथ एक रात बिताने के लिए हां कहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। क्योंकि उसको अपने बेटे को बचाना हैं।

इस सबको साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि इस पूरे एपिसोड की शूटिंग करना कठिन था और बीमार बेटे की मां की भावनाओं को चित्रित करना अधिक चुनौतीपूर्ण था।

'कथा अनकही' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट