मनोरंजन

रजनीकांत का जन्मदिन, फैन्स ने काटा 73 किलो का केक
12-Dec-2022 9:36 PM
रजनीकांत का जन्मदिन, फैन्स ने काटा 73 किलो का केक

तमिल फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं.

शाहरूख ख़ान समेत कई कलाकारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. शाहरुख ख़ान ने ट्विटर पर रजनीकांत के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है.

रजनीकांत फैन्स भी अलग अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. मदुरै में रजनीकांत के फैन्स ने 73 किलोग्राम का 15 फुट लंबा केक तैयार कराया. फैन्स ने उन्हें ये केक काटकर बधाई दी.

रजनीकांत दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने कई हिंदी फ़िल्मों में भी काम किया है.

रजनीकांत का पूरा नाम है शिवाजी राव गायकवाड़. रजनी बैंगलुरु में बस कंडक्टर का काम किया करते थे.

1975 में आई इनकी पहली फ़िल्म अपूर्वा रागंगल. रजनीकांत ने तेलुगू, बंगाली और एक अंग्रेज़ी फ़िल्म में भी काम किया है.

2007 में आई फ़िल्म 'शिवाजी' रजनीकांत एशिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक बन गए.

रजनीकांत ने एक राजनीतिक दल बनाने का भी एलान किया था लेकिन बाद में राजनीति में उनकी सक्रियता नहीं रही. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट