मनोरंजन

प्रमोशन के दौरान अभिनेता आदित्य सील को याद आए अपने स्कूल के दिन
08-Nov-2022 3:43 PM
प्रमोशन के दौरान अभिनेता आदित्य सील को याद आए अपने स्कूल के दिन

 मुंबई, 8 नवंबर | बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट गैंग' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और फिल्म के बारे में बात करने के लिए उनके पुराने स्कूल से बेहतर जगह और क्या हो सकती है, जो बचपन के दोस्तों के बारे में है। अपने अल्मा मेटर, सीएनएम स्कूल, विले पार्ले, मुंबई में पहुंचकर आदित्य अपनी खुशी को काबू नही कर सके, उन्होंने कहा, "आज इन बच्चों के आस-पास होने के कारण, मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ गए, स्कूल के माहौल ने मुझे बेहद उदासीन बना दिया क्योंकि मुझे अपने सभी दोस्तों के साथ की गई सारी मस्ती याद आ गई।"

 


आदित्य ने बच्चों को अपनी फिल्म का सिग्नेचर स्टेप भी सिखाया और बदले में बच्चों ने उनके साथ कई गेम खेले जो 'तुम बिन 2' के अभिनेता को उनके स्कूल के दिनों की याद दिलाते हैं।

उनका कहना था, "बच्चों के साथ बातचीत करने में बहुत मजा आया, वे इतने हंसमुख और जीवन से भरे हुए हैं कि इसने मेरे दिन को रोशन कर दिया। हमने नृत्य किया और खेल खेले और यह निश्चित रूप से सबसे मजेदार था जो मैंने प्रचार के दौरान किया था।"

बॉस्को मार्टिस द्वारा निर्देशित फिल्म 'रॉकेट गैंग' जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है। इसमें आदित्य सील और निकिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट