मनोरंजन
अगले साल जून में रिलीज होगी कार्तिक-कियारा की म्यूजिकल लवस्टोरी 'सत्यप्रेम की कथा'
26-Aug-2022 4:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 26 अगस्त | कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत संगीतमय प्रेम कहानी 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित, 'सत्यप्रेम की कथा' ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2' के बाद दूसरी बार कार्तिक और कियारा को एक साथ लाती है।
'सत्य प्रेम की कथा' से संबंधित विवरण, जो एनजीई और नम: पिक्च र्स के बीच सहयोग का प्रतीक है, अभी भी गुप्त रखा गया है।
कार्तिक की पाइपलाइन में 'शहजादा', 'फ्रेडी', 'कैप्टन इंडिया' और कबीर खान का एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है।
कियारा, जिनकी नवीनतम रिलीज 'जुग-जुग जीयो' है, 'गोविंदा नाम मेरा' में विक्की कौशल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


