मनोरंजन

कंगना रनौत फ़िल्मफ़ेयर पर करेंगी केस लेकिन वजह है अलग
21-Aug-2022 9:08 PM
कंगना रनौत फ़िल्मफ़ेयर पर करेंगी केस लेकिन वजह है अलग

Kangana Ranaut/ insta


 

कंगना रनौत ने फ़िल्‍मफेयर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराने का फ़ैसला किया है.

इस बात का ज़िक्र उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया है. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा है, “मैंने साल 2014 से ही फ़िल्मफ़ेयर को बैन कर दिया था.”

उन्होंने फ़िल्मफ़ेयर को अनैतिक, भ्रष्ट और पूरी तरह से अनुचित प्रैक्टिस बताया है.

वो आगे लिखती हैं कि मैंने साल 2014 में ही ऐसी प्रैक्टिसेज़ पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब उन्हें फ़िल्मफ़ेयर की ओर से कई कॉल्स आ रहे हैं.

उन्होंने लिखा है, “इस साल फ़िल्‍मफ़ेयर पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए मुझे कई फ़ोन आ रहे हैं, क्योंकि वो मुझे ‘थलाइवी’ के लिए अवॉर्ड देना चाहते हैं.”

कंगना ने आगे लिखा है, “मैं यह जानकर हैरान हूं कि वे अभी भी मुझे नॉमिनेट कर रहे हैं. किसी भी रूप से इस तरह की भ्रष्ट प्रैक्टिसेज़ को बढ़ावा देना मेरी गरिमा, नैतिकता और मूल्य के ख़िलाफ़ है. इसलिए मैंने फ़िल्मफ़ेयर पर मुकदमा करने का फैसला किया है. धन्यवाद.”

उन्होंने आगे लिखा है कि साल 2013 में फ़िल्मफ़ेयर ने मुझे साफ़-साफ़ कह दिया था कि अगर मैं उनका अवॉर्ड शो अटेंड नहीं करूंगी और वहां डांस नहीं करूंगी तो मुझे अवॉर्ड नहीं मिलेगा.

उन्होंने आगे लिखा है, “मैंने साल 2013 में ही उन्हें यह स्पष्ट कर दिया था कि मैं कभी भी किसी ऐसी चीज़ में हिस्सा नहीं लूंगी जो अनैतिक हो. तो ऐसे में जबकि वो जानते हैं कि मैं अवॉर्ड शो में हिस्सा नहीं लूंगी और उनकी ख़ुद की भी पॉलिसी यही है कि वो उसे अवॉर्ड नहीं देते हैं जो डांस नहीं करते हैं या प्रोग्राम अटेंड नहीं करते हैं तो फिर , नॉमिनेशन क्यों? इस नॉमिनेशन का मक़सद क्या है?” (bbc.com)


अन्य पोस्ट