मनोरंजन

ट्विटर ने फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के ‘काली’ पोस्टर वाले ट्वीट को हटाया
06-Jul-2022 7:38 PM
ट्विटर ने फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के ‘काली’ पोस्टर वाले ट्वीट को हटाया

नयी दिल्ली, 6 जुलाई (भाषा)। सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के उस ट्वीट को हटा दिया है जिसमें उन्होंने अपने वृत्तचित्र “काली” का पोस्टर लगाया था। इस पोस्टर को लेकर विवाद पैदा हो गया है।

कनाडा के टोरंटो में रहने वाली मणिमेकलाई ने दो जुलाई को किये ट्वीट में “काली” का पोस्टर साझा किया था जिसमें देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा पकड़े दर्शाया गया था।

मूल पोस्ट के स्थान पर एक संदेश लिखा गया है कि, “लीना मणिमेकलाई के ट्वीट को कानून के तहत की जा रही मांग के मद्देनजर भारत में नहीं दिखाया जा रहा है।”

यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर ने ट्वीट को कब हटाया।

दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को इस विवादास्पद पोस्टर को लेकर मणिमेकलाई के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की थी।

कनाडा में हिंदू समुदाय के नेताओं की ओर से शिकायत मिलने के बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने कनाडाई अधिकारियों से आग्रह किया था कि फिल्म से संबंधित “उकसावे वाली सामग्री” को हटाया जाए।


अन्य पोस्ट