मनोरंजन

मधुबाला की 96 वर्षीय बहन को लेकर आई शॉकिंग न्यूज, बहू ने घर से निकाला, फिर अकेले ही फ्लाइट में बिठाया
03-Feb-2022 8:58 PM
मधुबाला की 96 वर्षीय बहन को लेकर आई शॉकिंग न्यूज, बहू ने घर से निकाला, फिर अकेले ही फ्लाइट में बिठाया

PRATIK SHEKHAR

हिंदी फिल्मों की सबसे हसीन अदाकारा मधुबाला को उनकी खूबसूरती के चलते ‘वीनस आफ हिंदी सिनेमा’ कहा जाता था. फिल्मी दुनिया में मधुबाला का सफर बहुत छोटा रहा और उन्होंने मात्र 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को दम तोड़ दिया. मधुबाला हिंदी सिनेमा का ऐसा नाम है, जिसका जिक्र आते ही आंखों के आगे हसीन-जहीन चेहरा घूम जाता है, ऐसी खूबसूरती जिसे एक बार देख लिया जाए तो जेहन से निकालना मुश्किल है. उनकी खूबसूरती का डंका दुनियाभर में बजता था. वह 11 भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर थीं.

वहीं, मधुबाला की 96 वर्षीय बहन कनीज बलसारा को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. ईटाइम्स ने अपनी एक एक्सक्लूसिव स्टोरी में बताया है कि कनीज बलसारा बिना किसी सहारे और पैसे के ऑकलैंड से मुंबई आ गई हैं. कनीज बलसारा को उनकी बहू समीना ने फ्लाइट में बिठाया. कनीज 29 जनवरी को रात 8 बजे मुबंई उतरी. मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वालीं कनीज की बेटी परवेज को समीना, नहीं बल्कि एक चचेरे भाई के माध्यम से सूचित किया गया था.

मधुबाला की भतीजी ने दी पूरी जानकारी
मधुबाला की भतीजी परवेज ने ईटाइम्स को बताया, ‘कनीज 17-18 साल पहले पति के साथ न्यूजीलैंड गई थीं क्योंकि वह अपने बेटे फारूक (मेरे भाई) से इतना प्यार करती थी कि वह उसके बिना नहीं रह सकती थी. मेरा भाई भी मम्मी से बहुत प्यार करता था. वह हमारे माता-पिता को न्यूजीलैंड ले गया जब वे वहां चले गए. वह बहुत सम्मानित व्यक्ति थे. न्यूजीलैंड में करेक्शन डिपार्टमेंट में काम कर रहा था, लेकिन मेरी भाभी समीना को हमारे माता-पिता पसंद नहीं थे.’

मधुबाला की छोटी बहन भी हुईं हैरान
उन्होंने आगे बताया, ‘उसने (कनीज की बहू समीना) कभी घर पर मेरे माता-पिता के लिए खाना नहीं बनाया. मेरे भाई फारूक को पास के एक रेस्तरां से मम्मी और डैडी के लिए खाना लाना पड़ता था. समीना की बेटी (कनीज की पोती) की अब ऑस्ट्रेलिया में शादी हो गई है, लेकिन उसने भी मेरी मां के साथ बुरा व्यवहार किया. इस साल 8 जनवरी को उनके भाई के निधन के बाद समीना की प्रताड़ना और तेज हो गई होगी. कल्पना कीजिए, मेरे भाई को हमें छोड़े एक महीना भी नहीं हुआ है.’ वहीं, मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने ईटाइम्स को बताया, ‘मैं शब्दों से परे हैरान हूं कि मेरी बहन के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है.’


अन्य पोस्ट