मनोरंजन

दिग्गज अभिनेत्री चित्रा नहीं रही
21-Aug-2021 8:13 PM
दिग्गज अभिनेत्री चित्रा नहीं रही

चेन्नई, 21 अगस्त | मलयालम सिनेमा में अपने काम के लिए पहचानी जाने वाली दिग्गज अभिनेत्री चित्रा का शनिवार को 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री को सालिग्राम में कार्डियक अरेस्ट हुआ।

अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शोक व्यक्त किया।

गुजरे जमाने की अभिनेत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'रेस्ट इन पीस।'

अभिनेत्री, जो लोकप्रिय रूप से 'नल्लनई' चित्रा के नाम से जानी जाती थी। उन्होंने 100 से अधिक तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया।

अभिनेत्री ने के. बालाचंदर की तमिल फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से अभिनय की शुरूआत की।

उन्होंने अंतत: 1983 में अभिनेता मोहनलाल के साथ मलयालम फिल्म 'अट्टाकलासम' में एक वयस्क के रूप में अपनी शुरूआत की।

चित्रा के परिवार में पति विजयराघवन और बेटी महालक्ष्मी हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट