मनोरंजन

शमिता शेट्टी ने शेयर की वीकेंड ग्लैमर की झलक
10-Jul-2021 7:27 PM
शमिता शेट्टी ने शेयर की वीकेंड ग्लैमर की झलक

मुंबई, 10 जुलाई | अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीकेंड ग्लैमर शेयर करते हुए एक डांस शो की पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। शनिवार को अपलोड की गई तस्वीर में शमिता हरे रंग की मोरक्को की ड्रेस में और कस्टम ज्वैलरी कोऑर्डिनेट करती हुई नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने शो से अपनी यादों के बारे में लिखा: "थ्रोबैक हैशटैगथ्रोबैक हैशटैगशो हैशटैगडांसिंग हैशटैगमोरोकोन हैशटैगडांसेंस।"

शमिता 2015 में 'झलक दिखला जा' में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दीं।

अभिनेत्री ने वेब सीरीज की दुनिया में 'यो के हुआ ब्रो' और 'ब्लैक विडोज' से एंट्री की। वह जल्द ही निर्देशक सुश्रुत जैन की आने वाली फिल्म 'द टेनेंट' में नजर आएंगी।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट