मनोरंजन

तनीषा मुखर्जी के लिए चाय का समय हमेशा अच्छा होता है
07-Jul-2021 8:07 PM
तनीषा मुखर्जी के लिए चाय का समय हमेशा अच्छा होता है

मुंबई, 7 जुलाई | अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर टी टीइम की तस्वीरें पोस्ट कीं।

तनीषा ने लिखा, '' टी टाइम हमेशा एक अच्छा समय होता है। मुझे अपने भोजन के बाद एक अच्छी चाय पीना पसंद है। मिठाई के बजाय, चाय मेरी मिठाई है। ''

तस्वीर पोस्ट में तनीषा खिड़की के पास चाय के साथ बैठी नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने सफेद टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनी हुई है।

तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में विक्रम राजदान द्वारा निर्देशित एक लघु फिल्म 'लाइफ इज शॉर्ट' से अपना डिजिटल डेब्यू किया। तनीषा ने फिल्म में एक भ्रमित अभिनेत्री की भूमिका निभाई हैं।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट