मनोरंजन

Ranbir Kapoor की रिजेक्ट की हुईं इन 4 Bollywood फिल्मों ने बना दिया Ranveer Singh का करियर, देखें लिस्ट
06-Jul-2021 7:05 PM
Ranbir Kapoor की रिजेक्ट की हुईं इन 4 Bollywood फिल्मों ने बना दिया Ranveer Singh का करियर, देखें लिस्ट

36 साल के हो गए हैं रणवीर सिंह

मंगलवार (6 जुलाई) को बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह का जन्मदिन है। रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों के जरिए नाम कमाया है। क्या आपको पता है कि उनका करियर बनाने में रणबीर कपूर का भी योगदान रहा है। चलिए आपको बताते हैं...

रणबीर कपूर को ऑफर हुई थीं रणवीर के ये हिट फिल्में
दरअसल रणवीर सिंह की कई ऐसी हिट फिल्में हैं जो पहले उन्हें ऑफर नहीं की गई थीं। रणवीर के करियर की 4 बड़ी हिट फिल्में पहले रणबीर कपूर को ऑफर हुई थीं। इसके बाद जब रणबीर ने फिल्म करने से इनकार किया तो उन्हें रणवीर सिंह को दिया गया। इसके बाद जो हुआ, वो इतिहास है। आगे की स्लाइड्स में जानिए उन फिल्मों के बारे में... Also Read - Deepika Padukone कैसे करती हैं अपने दिन की शुरुआत? जानने के लिए ये वीडियो देख लीजिए

यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म ने रातों रात रणवीर को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पहले इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर मेकर्स की पहली पसंद थे लेकिन रणबीर ने किसी वजह से फिल्म करने से मना किया तो रणवीर को फिल्म के लिए चुना गया। बाद में रणवीर ने जो किया, वो कमाल था।

गोलियों की रासलीला: रामलीला
फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के बिना रणवीर सिंह के करियर के बारे में बात करना बेमानी होगी। इस फिल्म से बॉलीवुड में रणवीर सिंह की एक अगल ही छवि बन गई। इस फिल्म के लिए भी पहले रणबीर कपूर को चुना गया था लेकिन फिर एक्टर के मना करने पर रणवीर सिंह को ये फिल्म दी गई। Also Read - कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखा दीपिका पादुकोण का स्टनिंग अवतार, देखें तस्वीरें

बेफिक्रे 
साल 2016 में आई फिल्म बेफिक्रे भले ही कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई लेकिन फिल्म में रणवीर के रोल को लोगों ने खासा पसंद किया। इस फिल्म के लिए भी पहले रणबीर कपूर को साइन किया जाना था लेकिन बाद में किसी वजह से मेकर्स ने रणवीर सिंह को फिल्म ऑफर की और आगे जो हुआ, सबको पता है।

गली बॉय 
जोया अख्तर की हिट फिल्म गली बॉय में रणबीर कपूर को सिद्धांत चतुर्वेदी का रोल एमसी शेर ऑफर हुआ था लेकिन वे रणवीर के साइड एक्टर का रोल नहीं करना चाहते थे। इसलिए रणबीर ने ये फिल्म करने से मना किया और ये रोल सिद्धांत चतुर्वेदी को ऑफर हुआ। Also Read - शादी के नाम पर भड़की दीपिका पादुकोण, सवाल पूछने वाले शख्स को तल्ख शब्दों में कहा- 'इनसेंसटिव'

ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं
रणवीर सिंह अपनी फिल्मों के साथ-साथ पब्लिक प्लेस पर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनका नया फोटोशूट वायरल हुआ जिस पर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं।

ये हैं रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
रणवीर सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट काफी लंबी है। वे फिल्में, टीवी शोज, वेब सीरीत समेत हर तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उनकी पाइपलाइन में सर्कस, अन्नियन रीमेक, जयेश भाई जोरदार, सूर्यवंशी, 83 जैसी फिल्में, अडवेंचरर बेयर ग्रिल्स के साथ वेब शो और टीवी पर एक नया क्विज शो 'द बिग पिक्चर' जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। Also Read - दीपिका पादुकोण और सुपरस्टार रजनीकांत की 500 करोड़ी फिल्म को लग गई जाने किसकी नज़र, हुआ चौंकानेवाला ख़ुलासा (bollywoodlife.com)


अन्य पोस्ट