मनोरंजन
आमिर खान और किरण राव शादी के 15 साल बाद अलग हो गए हैं. एक्टर ने स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है. एक्टर ने स्टेटमेंट में लिखा, इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी शेयर की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे – अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में.
‘हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं.’
आमिर ने आगे लिखा, ‘हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतने सुरक्षित नहीं करते. हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि – हमारी तरह – आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफ़र की शुरुआत के रूप में देखेंगे. धन्यवाद और प्यार.’
किरण और आमिरट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आमिर का ये स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस स्टेटमेंट को शेयर कर उन्होंने किरण और आमिर के अलग होने की जानकारी दी.
बता दें कि आमिर और किरण की मुलाकात साल 2001 में फिल्म लगान के सेट पर हुई थी. दोनों कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम कर चुके हैं. किरण के साथ अपनी स्टोरी को लेकर आमिर ने बताया था, ‘मैं किरण से लगान की शूटिंग के दौरान मिला था. वह असिस्टेंट डायरेक्टर थीं, लेकिन तब दोनों के मन में एक-दूसरे को लेकर कुछ फीलिंग नहीं थी. दोनों दोस्त भी नहीं थे. फिर रीना से तलाक के बाद दोनों दोबारा मिले. इसके बाद हमारी फोन पर बातचीत शुरू हुई. किरण से बात कर मुझे अच्छा लगा था और आज मैं किरण के साथ बहुत खुश हूं.’ (tv9hindi.com)


