मनोरंजन

अनीशा मधोक 'दिल मंगदी' के साथ सिंगिंग में करेंगी डेब्यू
21-May-2021 9:06 AM
अनीशा मधोक 'दिल मंगदी' के साथ सिंगिंग में करेंगी डेब्यू

मुंबई, 20 मई | भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री अनीशा मधोक पंजाबी गायक जसबीर जस्सी के बीत दिल मंगदी के साथ सिंगिंग में अपना डेब्यू किया है। गाने को गुरुवार को यूट्यूब पर जारी कर दिया गया। जहां जसबीर में गाने में पंजाबी पंक्तियों को अपनी आवाजें दी हैं, वहीं अनीशा ने फारसी शब्दों को गाया है।

अनीशा ने आईएएनएस को बताया, "चूंकि मुझे फारसी अच्छे से आती है, तो मैंने सोचा कि बेहतर होगा कि मैं फारसी के इसके बोल लिख लूं। मैंने अपनी कविताओं से प्रेरणा ली हैं। इसमें पंजाबी और मिडिल ईस्ट दोनों का मिश्रण है। मैं निश्चित हूं कि यह लोगों को जरूर पसंद आएगी।"

वह आगे कहती हैं, "गाने को गोवा में फिल्माया गया है और मुझे इस बात की खुशी है कि इस म्यूजिक वीडियो के जरिए एक एक्टर, डांसर, सिंगर और राइटर के रूप में मुझे अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिला है।"

अनीशा जल्द ही 'बुली हाई' के साथ हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट