दुर्ग

सरकारी जमीन को बेचा, 12 पर जुर्म दर्ज
26-Feb-2021 2:58 PM
सरकारी जमीन को बेचा, 12 पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 फरवरी।
ग्राम नगपुरा स्थित शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से बेचे जाने वाले मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलगांव पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ  धारा 471, 420, 467, 468, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस के मुताबिक ग्राम नगपुरा के मुख्य मार्ग से लगी शासकीय जमीन है, जिसकी चकबंदी नक्शा सन् 1929-30 पुराना नक्शा 1961-62 के अनुसार खसरा क्रमांक 199 तथा वर्तमान खसरा नम्बर 124 एवं 1761 है। इसी मार्ग से लगी हुई किसानों की भी भूमि है। इस जमीन को आरोपियों द्वारा षडय़ंत्रपूर्वक अलग-अलग व्यक्ति को बेचा गया था। इसको लेकर नगपुरा निवासी प्रशांत कुमार साहू द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था। 

न्यायालय ने पुलगांव पुलिस को आदेशित किया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच किया जाए। पुलिस ने आरोपी पटवारी भेषज कुमार साहू (46), कोटवार धनेश राम देवांगन (45), घनाराम यादव (53) निवासी ग्राम नगपुरा, नंदकुमार यादव (40) ग्राम भटगांव, योगेन्द्र यादव (34) निवासी ग्राम भटगांव, भगवती यादव (41) ग्राम भटगांव, लीला बाई (38) ग्राम कोटरा भाठा, सुकवारो (61) निवासी ग्राम नगपुरा, सुखमा (54) निवासी परसबोड़, भोलाराम यादव (70) निवासी ग्राम चिखली, श्याम लाल वर्मा (50) निवासी जयंती नगर दुर्ग, अवनीकांत सिंह (42) निवासी सिंधिया नगर दुर्ग के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 

 


अन्य पोस्ट