दुर्ग
पीएचसी उतई में कोरोना टीकाकरण शुरू
23-Jan-2021 5:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतइ, 23 जनवरी। आज प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र उतई में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी पार्षद तोषण साहू दीपमाला देशलहरे की उपस्थिति में किया गया।
प्रथम टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मचांदुर के प्रभारी डॉ पुनालाल लाल भगत को लगाया गया। बीएमओ डॉ.डी के बेलचंदन, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र उतई प्रभारी डॉ एन एल बंजारे, ए.ई.एफ.आई प्रभारी डॉ. नरेन्द्र गोलन, बी ई टी ओ व्ही एस रामटेके,वेरिफिकेशन के लिए डेमन लाल साहू आरक्षक, कोविन एप्प प्रमाणीकरण के लिए नोहर लाल देवांगन बीडीएम, दिनेश्वरी साहू ,पी ए डी ए टिका कर्मी आशा देवांगन, गिरजा गेंदरे स्टॉफ नर्स , ने अपनी सेवाएं प्रदान की। दोपहर 2.30 बजे तक 90 स्वास्थ्य-सफाईकर्मी को टीका लगाया जा चूका था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे