दुर्ग
मुकुंद पारकर सरपंच संघ के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
23-Jan-2021 4:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जनवरी। जनपद पंचायत दुर्ग सभागार में दुर्ग जनपद सरपंच संघ अध्यक्ष का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत बेलौदी सरपंच मुकुंद पारकर सरपंच संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष घनश्याम दिल्लीवार एवं भुनेश्वरी वर्मा, सचिव उमा रिगरी, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र्र रिगरी, कानूनी सलाहकार चंद्रप्रभा महिपाल एवं मीडिया प्रभारी घनश्याम गजपाल चुने गए।
कार्यकारिणी सदस्यों में राजू लाल देशमुख, घसिया देशमुख, फत्ते लाल वर्मा, वामन साहू, सुदेश साहू, संतोष निषाद, राजकुमार साहू, रोशन साहू, घनश्याम साहू, टिकेंद्र ठाकुर, आशा देशमुख, सुनीता दुबे, मंजू यदु, गीता महानंद, राजश्री चंद्राकर, संगीता माखन साहू, रेखा चतुर्वेदी, प्रतिभा देवांगन शामिल हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे