दुर्ग

कमलेश नौकरकार का निधन
30-Jan-2026 5:30 PM
कमलेश नौकरकार का निधन

दुर्ग, 30 जनवरी। बिमलेश्वरी कॉलोनी दुर्ग निवासी कमलेश नौकरकार (47) का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे निवास स्थान बिमलेश्वरी कॉलोनी, नर-नारायण मंदिर के पास से निकलकर शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में किया जाएगा। कमलेश विकास के छोटे भाई और रामभाऊ नौकरकार के छोटे पुत्र थे।


अन्य पोस्ट