दुर्ग

बाल साहित्य विशेषण का विमोचन व कवि सम्मेलन
14-Jan-2026 11:02 PM
बाल साहित्य विशेषण का विमोचन व कवि सम्मेलन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी।
मुक्त स्वर साहित्य समिति के तत्वावधान में सेक्टर - 6 भिलाई ब्रजमंडल के गीता भवन में कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें मुक्तस्वर साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित बाल साहित्य विशेषांक का विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि साहित्यकार व मुक्तस्वर साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविन्द पाल ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में तरुण छत्तीसगढ़ के ब्यूरो प्रमुख एवं बाल कथाकार शिवनाथ शुक्ल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अन्य विशेष अतिथियों में मुक्तकंठ साहित्य समिति के मुख्य संरक्षक तथा पूर्व अध्यक्ष मुक्तकंठ साहित्य के रजनीकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। विजिटिंग प्रोफेसर एवं मुक्तस्वर के संरक्षक डॉ. सुचित्रा शर्मा, सुप्रसिद्ध लेखिका -नेहा वार्ष्णेय उपस्थित रहीं। संचालक व उपाध्यक्ष मुक्तस्वर साहित्य समिति के शीशलता शालू ने अतिथियों से पूजा-अर्चना करवाईं।  कोषाध्यक्ष संतोष जाटव जालौनी ने गोविन्द पाल द्वारा रचित स्वरस्वती वंदना सुमधुर आवाज में सुनाया। अति विशिष्ट अतिथि शिवनाथ शुक्ल को समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर शाल ओढ़ाकर , श्रीफल, प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

स्वागत सम्मान के पश्चात समिति के सह - संपादक दयालन माधवन उन्नी ने मंचस्थ अतिथियों के करकमलों द्वारा राष्ट्रीय स्तर के बाल साहित्य विशेषांक का विमोचन सम्पन्न करवाया। विशिष्ट अतिथि शिवनाथ शुक्ल ने अपने वक्तव्य में मुक्तस्वर साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित बाल साहित्य पत्रिका प्रकाशन पर तारीफ़ करते हुए कहा कि आज डिजिटल दुनिया में बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए बाल साहित्य पत्रिका क्यों जरूरी है उस पर उदाहरण के साथ महत्वपूर्ण बात रखी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोविन्द पाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में बाल साहित्य पर बहुत ही कम काम हुआ है। डायमंड पॉकेट बुक्स-नई दिल्ली द्वारा अमृत महोत्सव के दौरान 21 श्रेष्ठ बालमन की कहानियां - छत्तीसगढ़ का संपादन जो मैंने किया था इसके बाद आज मुक्तस्वर साहित्य समिति द्वारा बाल साहित्य पत्रिका प्रकाशित किया गया जिसमें देश के प्रतिष्ठित बाल साहित्यकारों एवं नवोदित बाल साहित्यकारों की बाल कविताएं, लेख कहानियां नाटक एकांकी इस पत्रिका में शामिल किया गया है ।

समिति के कोषाध्यक्ष संतोष जाटव, उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल, उप सचिव शंकर भट्टाचार्य, संयोजक वासुदेव भट्टाचार्य आदि ने उपस्थित कवियों रचनाकारों को मुक्तस्वर की सदस्यता फार्म भरकर सदस्य बनने के लिए आग्रह किया तो सभी लोगों ने सहर्ष सदस्यता फार्म भरकर सदस्य बने एवं सभी को बाल साहित्य विशेषांक पत्रिका दी गई। विशेष तौर पर शहडोल मध्य प्रदेश से पंहुचे जोहन भार्गव ने समिति के आजीवन सदस्य बनने की इच्छा जाहिर की।

 उपस्थित रचनाकारों ने काव्य पाठ किया जिनमें से प्रमुख रूप से शंकर भट्टाचार्य,मनोज कुमार शुक्ल,वासुदेव भट्टाचार्य, संतोष जाटव जालौनी , विपुल सेन, शीशलता शालू, जोहन भार्गव, इस्माइल आजाद, शमशीर शिवानी, नेहा वार्ष्णेय, रजनीकांत श्रीवास्तव, रियाज गौहर खान, दयालन माधवन उन्नी, डॉ. नीलकंठ देवांगन, मोहम्मद हुसैन, यशवंत यश सूर्यवंशी, आकांक्षा तिवारी, आदि इसके अलावा रंजीत मंडल ने सुमधुर आवाज में फिल्मी गीत गाकर सुनाया। ब्रजमंडल के महासचिव सूरज मंगला, अधिवक्ता सत्यवती शुक्ल, वरिष्ठ समाज सेवी विमान भट्टाचार्य, ध्रुव मजुमदार, मुक्तस्वर के प्रचार सचिव अर्जुन मंडल, आर एन सुनगरिया, चित्रकार डी एम विद्यार्थी, के. सी. राय, डॉ अमर नाथ शर्मा, वी. नाथ, अलका, टी. आर शाक्य, ओंकार भूषण वर्मा, रामानंद प्रसाद, आदि दर्शक दीर्घा में बहुत से गणमान्य लोग
उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट