दुर्ग
दुर्ग, 14 जनवरी। चौकी नगपुरा थाना पुलगांव क्षेत्र में आरोपी चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते वह एक युवक की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, इससे युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक को पकड़ लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 281, 125 ए, 106 (1), एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक थाना जामुल क्षेत्र का रहने वाला था। जस गीत देखकर घर लौट रहा था। 10 जनवरी 2026 को मृतक उत्तम कुमार धीवर (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम नारधा, थाना जामुल अपने दोस्तों के साथ नगपुरा में जस गीत झांकी देखने आया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम करीब 5.35 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो सीजी 07 सी एल 8423 से घर लौटने के लिए सडक़ पर मुड़ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे हाईवा ट्रक सीजी 07 बी यू 7586 के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में उत्तम कुमार धीवर के सिर और गर्दन मे गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।


