दुर्ग

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 14 अगस्त। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 8 से 10 अगस्त तक आयोजित ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 17 स्वर्ण, 14 रजत और 22 कांस्य सहित कुल 53 पदक जीते। इनमें दुर्ग-भिलाई के खिलाडिय़ों की दमदार भूमिका रही। प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों के 2,655 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ से 68 खिलाड़ी मैदान में उतरे, जिनमें से 30 प्रतिभागी दुर्ग–भिलाई क्षेत्र से थे। इन खिलाडिय़ों के शहर लौटने पर रेलवे स्टेशन और खेल परिसर में माता–पिता और खेल प्रेमियों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ भव्य स्वागत किया। छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डी. रमेश और कोच बी. अर्पण चक्रवर्ती तथा बी. कल्याण की मेहनत इस सफलता के पीछे रही। स्वागत समारोह में सभी विजेताओं को मेडल के साथ सम्मानित किया गया। खिलाडिय़ों ने कहा कि यह उपलब्धि लगातार अभ्यास, अनुशासन और कोच के मार्गदर्शन का परिणाम है।