दुर्ग

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 14 अगस्त। वर्षा जल संरक्षण एवं गिरते भू-जल स्तर को ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी जोन आयुक्तों को निर्देशित किए है, कि अपने जोन क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण ज्यादा से ज्यादा कराया जाये। इसके लिए मकान मालिको, होटल, स्कूल, कालेज, अस्पताल एवं शासकीय भवनों में जल संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने जन जागरूकता के साथ प्रेरित किया जाना है।
जल संरक्षण के क्षेत्र में नगर निगम भिलाई का विशेष पहल जारी है। जिन घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्मित नहीं है वहां चयनित एजेंसी द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से एकत्र किए गए पानी को विशेष संरचनाओं के माध्यम से भूजल में वापस पहुंचाया जाता है।