दुर्ग

घर से सामानों की चोरी
13-Aug-2025 5:50 PM
घर से सामानों की चोरी

दुर्ग, 13 अगस्त। घर के मेन दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने घर से सामानों की चोरी कर ली। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कुमारी देवी पटेल 78 वर्ष जवाहर नगर दुर्ग निवासी है। घर में ताला लगाकर वह कहीं गई हुई थी। उसके घर का सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। उसने अपने परिचित जयेश वाघेला को बताई कि घर का कैमरा नहीं चल रहा है। तब जयेश घर में कैमरा चेक करने गया तो देखा में दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जब प्रार्थिया वापस आई तब देखा कि कैमरे का वीडियो रिकॉर्डर बॉक्स, कांसा व पीतल के बर्तन, कुछ आवश्यक दस्तावेज चोरी हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट