दुर्ग

खुलेआम चापड़ लहराने वाला गिरफ्तार
13-Aug-2025 5:49 PM
खुलेआम चापड़ लहराने वाला गिरफ्तार

दुर्ग, 13 अगस्त। खुलेआम चापड़ लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाने वाला आरोपी पकड़ाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त को सूचना मिली कि एक आरोपी ग्राम जेवरा शराब भट्टी के पास आम जगह पर हथियार लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी दुलेश्वर टंडन (22 वर्ष) पिता प्रेम टंडन निवासी ग्राम जेवरा वार्ड नंबर 18 को पकड़ा। उसके पास से लोहे का धारदार चापड़ जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट