दुर्ग

विद्यार्थियों ने 60 मिनट में बनाया वैक्यूम क्लीनर
13-Aug-2025 5:44 PM
विद्यार्थियों ने 60 मिनट में बनाया वैक्यूम क्लीनर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुम्हारी, 13 अगस्त।
मंगलवार को राज्य के अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) नोडल अधिकारी अजय पिल्लई  एवं रंजू युनिसेफ के साथ मनीष पाईजाम फाउंडेशन ने पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय कुम्हारी का भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी दक्षता और रचनात्मकता का परिचय देते हुए मात्र 60 मिनट की समय सीमा में वैक्यूम क्लीनर तैयार किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने स्क्रैचिंग, कोडिंग और डिकोडिंग जैसी तकनीकी क्षमताओं का भी प्रदर्शन किया।

विद्यालय में उनके आगमन पर प्राचार्या लता रघुकुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया। पिल्लई एवं अतिथियों ने विद्यार्थियों के रचनात्मक कार्य की सराहना की तथा उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि अटल टिंकरिंग लैब छात्रों के लिए नवाचार, शोध और विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रही है।अजय पिल्लई ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयोग न केवल तकनीकी ज्ञान को बढ़ाते हैं, बल्कि भविष्य में नवाचार की दिशा में उन्हें अग्रसर करते हैं।

इसी दिन नीति आयोग द्वारा आयोजित मेगा टिंकरिंग डे में 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सुबह 10 बजे से 11:00 बजे तक एक घंटे की मेगा टिंकरिंग लैब (एटीएल) में एक साथ अनुप्रेषित किया गया। जिसमें छात्र नवाचार पूर्ण एवं डू-इट-योरसेल्फ परियोजनाओं का निर्माण किये। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, समस्या समाधान कौशल और स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित) के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है। देशभर के 10,000 से अधिक एटीएल और लगभग 1.1 करोड़ छात्र इस आयोजन का हिस्सा बने। जो 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 722 जिलों में एक साथ जुड़े। यह भारत का सबसे बड़ा टिंकरिंग आयोजन है। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना और तकनीकी व वैज्ञानिक सोच की दिशा में अग्रसर करना है। इस दिशा निर्देश के अनुसार विभिन्न समूहों द्वारा वेक्यूम क्लीनर बनाया गया। 

 


अन्य पोस्ट