दुर्ग

केंद्रीय विद्यालय, सीआईएस एफ भिलाई में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण
13-Aug-2025 4:13 PM
केंद्रीय विद्यालय, सीआईएस एफ भिलाई में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए  सामूहिक शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 13 अगस्त। केंद्रीय विद्यालय, सी.आई.एस.एफ भिलाई में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि रूना चौधरी , प्रभारी प्राचार्य   केंद्रीय विद्यालय, सी.आई.एस. एफ. भिलाई थीं।

समारोह के प्रारंभ में  प्रभारी प्राचार्य ने विद्यालय के  सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं, स्काउट-गाइड तथा विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

इसी कड़ी में उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्परिणामों पर अपनी राय व्यक्त की उन्होंने अपनी राय व्यक्त की- नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को खोखला कर देता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे जागरूक रहें, नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे बचने हेतु प्रेरित करें।

इसका उद्देश्य विद्यार्थियों, युवाओं को मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाला विकार एक ऐसी समस्या है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। इससे न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि उसके परिवार और सम्पूर्ण समाज पर भी असर पड़ता इन पदार्थों के नियमित सेवन से व्यक्ति की निर्भरता बढ़ जाती है। कुछ पदार्थों के यौगिक न्यूरो-मनोवैज्ञानिक विकारों, हृदय संबंधी बीमारियों के साथ-साथ दुर्घटनाओं, आत्महत्याओं और हिंसा का कारण बन सकते हैं। इसलिए मादक पदार्थों के इस्तेमाल और इन पर निर्भरता को एक मनो-सामाजिक-चिकित्सा समस्या के रूप में देखा जाना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं स्काउट-गाइड  उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे कभी भी नशीली दवाओं का सेवन नहीं करेंगे और समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को जागरूक बनाकर उन्हें एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं स्वच्छ जीवन की ओर प्रेरित करना था।  इस समारोह में मंच संचालन  अनिल कुमार शर्मा और  निधि केरकेट्टा ने की। इस अवसर पर विद्यालय की सोमा शील गुहा, गीतू, सृजन, शैलेश बेंजामिन, ए. बी सिंह, रीना साहू, डी. के. ठाकुर, मोनिका देवी, डी. ए. गिरिया, उमेश कुमार संत, माधुरी, आंचल सिंह, मयंक कुमार मिश्रा, कल्पना शर्मा, सीमा विश्वकर्मा, राजन शर्मा,  जानकी सिन्हा,  श्वेता भट्ट, ममता  साहू, चंद्रकांत साहू उपस्थित थे।

समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।


अन्य पोस्ट