दुर्ग

सर्व समाज ने मिनीमाता के कार्यों को किया याद
13-Aug-2025 4:05 PM
सर्व समाज ने मिनीमाता के कार्यों को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई  , 13 अगस्त। अविभाजित छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की  प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि मिनीमाता चौक डुंडेरा में मनाई गई। उपस्थित लोगों ने मिनीमाता की प्रतिमा में माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर नमन किया व मिनीमाता के द्वारा सर्व समाज व मानव उत्थान के लिए किये गए कार्यो को याद किया।

इस अवसर पर नगर निगम रिसाली के पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे ने कहा कि मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिये समर्पित किया। मिनीमाता हर मोर्चे पर अग्रणी रहीं और सभी वर्गों के विकास के लिए सदैव कार्य किया।  मिनीमाता छत्तीसगढ़ी अस्मिता के प्रतीक के रूप में रहीं। डुंडेरा में 9 वर्ष पूर्व मिनीमाता की प्रतिमा स्थापित की गई थी, तब से लगातार प्रति वर्ष ग्राम के सभी समाज के लोग जयंती व पुण्यतिथि पर मिनीमाता को नमन करते हंै।

 

इस दौरान सतनामी समाज अध्यक्ष द्वय कीर्तन कोसरे,बिशेसर कुर्रे,साहू समाज मे अध्यक्ष छंगा साहू,पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर,पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे,प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन बंजारे,चंदूलाल गायकवाड़,प्रदीप बंजारे,इंद्रजीत सोनी,होमेन्द्र साहू,जीनत साहू,लोमन सोनी,ईश्वर साहू,अजय साहू,ढीमर समाज के वरिष्ठ नागरिक कल्याण सपहा,प्रकाश बंजारे,अमोली राम भुईफोर, टीकाराम बंजारे,संतु बंजारे,पप्पू निर्मलकर सहित सम्मानीय जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट