दुर्ग

मिनीमाता को दी श्रद्धांजलि
13-Aug-2025 3:40 PM
मिनीमाता को  दी श्रद्धांजलि

उतई  ,13 अगस्त। डुंडेरा में समस्त सतनामी ग्राम डुंडेरा के अध्यक्ष केशव महिपाल के नेतृत्व में, छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर पूजा-अर्चना एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई। इस अवसर ग्राम  डुंडेरा के सतनामी समाज अध्यक्ष केशव महिपाल, समाज संरक्षक बी.आर मौर्य सर, दाऊलाल मांडले, कलीराम बंजारे, योगेश महिपाल, टाकेश सर  रामायण, देवेंद्र महिपाल, सुरेखा, मोनाबाई एवं साक्षी, वेनिका, संजना खुशी, पायल, मीनाक्षी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट