दुर्ग

केन्द्रीय जेल दुर्ग में वर्मीकम्पोस्ट बनाने एवं गौपालन-गौशाला प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण
11-Aug-2025 8:59 PM
केन्द्रीय जेल दुर्ग में वर्मीकम्पोस्ट बनाने एवं गौपालन-गौशाला प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण

दुर्ग, 11 अगस्त। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग एवं केन्द्रीय जेल दुर्ग (छ.ग) के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिनों दण्डित बंदियों हेतु गौपालन एवं गौशाला प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण केन्द्रीय जेल, दुर्ग में आयोजित किया गया। 

जिसमें उन्हें गौपालन एवं गौशाला प्रबंधन, वर्मी कम्पोस्ट एवं केंचुआ का महत्व, जीवामृत बनाने की विधि, जैविक कीट नियंत्रक बनाने की विधि, दुग्ध प्रसंस्करण तथा पनीर एवं मस्तू पेय पदार्थ बनाने की विधि का प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। केन्द्रीय जेल कार्यालय के जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ धीरेन्द्र भोसले, डॉ यशवंत अझैया, डॉ उमेश कुमार पटेल, रामसुख साहू तथा जेल प्रशासन में जेल अधीक्षक, मनीष सम्भाकर, उपनिरीक्षक उद्योग  अशोक कनौजिया तथा अन्य सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के माध्यम से बंदियों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया गया।


अन्य पोस्ट