दुर्ग
दुर्ग, 11 अगस्त। धारदार चापड़ दिखाकर आम लोगों को डराने धमकाने के मामले में सुपेला पुलिस की पकड़ में आया आरोपी जालबांधा के स्कूल से लैपटॉप चोरी करने का आरोपी भी निकला।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट, 305(ई), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर कारर्वाई की है। वहीं आरोपी पर पूर्व में भी अपराध दर्ज है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आकाश गंगा प्रेस काम्पलेक्स के पास सुपेला में एक युवक चापड़ दिखाकर लोगों को डराने धमकाने की मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम कालीचरण देवराज (22 वर्ष) निवासी पवनतरा चौंकी जालबांध जिला खैरागढ़ हाल पता सिकोला बस्ती थाना मोहन नगर बताया। इसके कब्जे से एक धारदार लोहे का चापड़ को जब्त कर लिया गया। आरोपी की तलाशी पर दो लेपटॉप, दो माउस,एक चार्जर बरामद किया है। आरोपी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है।


