दुर्ग

बायोगैस संयंत्र के संबंध में विभागों से मंगाए गए अभिमत
11-Aug-2025 8:45 PM
बायोगैस संयंत्र के संबंध में विभागों  से मंगाए गए अभिमत

दुर्ग, 11 अगस्त। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा राज्य के नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण हेतु बायो सीएनजी संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। 

इसी अनुक्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भूमि आबंटन के संबंध में अधिकारियों के साथ राय शुमारी की गई। जिले के नगर पालिक निगम भिलाई जोन-2 वैशाली नगर क्षेत्रांतर्गत वार्ड-क्र. 22 कुरूद बस्ती अंतर्गत शासकीय भूमि में सीबीजी परियोजना अंतर्गत बायोगैस संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में वन, राजस्व, कृषि, पर्यावरण एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों से विभागीय अभिमत आमंत्रित की गई। 

कलेक्टर  ने आयुक्त नगर निगम भिलाई को नियमानुसार आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने साथ ही अधिकारियों को शीर्घ अभिमत प्रस्तुत करने निदेर्शित किया। बैठक में वन मंडलाधिकारी दिपेश कपिल, एडीएम वीरेन्द्र सिंह, नगर निगम भिलाई के आयुक्त राजीव पाण्डेय, एसडीएम भिलाई-3 महेश राजपूत सहित कृषि, पर्यावरण संरक्षण मंडल और उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट