दुर्ग

छात्रा पर सीलिंग फैन गिरा, घायल
11-Aug-2025 5:00 PM
छात्रा पर सीलिंग फैन गिरा, घायल

दुर्ग, 11 अगस्त।  भट्टी थाना अंतर्गत डीएवी स्कूल के क्लास रूम में छात्रा के ऊपर सीलिंग फैन गिरने के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर धारा 125(ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।   थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सेक्टर 02 स्थित डीएवी स्कूल के 4बी क्लास रूम में सिलिंग फेन गिरने से छात्रा प्रतिष्ठा गोयल चोटिल हो गई और उसकी आंख के ऊपर चोट लगने खून निकलने लगा। इस वजह से उसे निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होने पर छात्रा और उसके परिजन सुमीत गोयल समेत घटना के समय क्लास रूम में उपस्थित शिक्षिका साक्षी मिश्रा का कथन लिया। प्राथमिक जांच में डीएवी स्कूल प्रबंधक की लापरवाही सामने आई। इस पर केस में अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट