दुर्ग

खपरी के पंचायत सचिव को जान से मारने की धमकी, जुर्म दर्ज
11-Aug-2025 3:58 PM
खपरी के पंचायत सचिव को जान से मारने की धमकी, जुर्म दर्ज

दुर्ग, 11 अगस्त।  ग्राम -पंचायत खपरी(कु) के पंचायत सचिव को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले में कुम्हारी पुलिस ने धारा 296,  351 (3),  3 (5), 132, 221, 224 बीएनएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।  

कुम्हारी पुलिस ने बताया कि ग्राम-अकोला निवासी दीपक कुमार यादव (28 वर्ष) ग्राम-पंचायत खपरी (कु)में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 अगस्त को कार्यालय में बैठकर शासकीय कार्य संपादित कर रहा था। उसी समय दोपहर 2 बजे गांव के मुकेश जोश्ी (40 वर्ष) और भूपेन्द्र सैलिक (30 वर्ष) आए और प्राथमिक शाला खपरी(कु) में मध्यान्ह भोजन में पकाए जा रहे।  सब्जी एवं राशन कार्ड बनाने को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।


अन्य पोस्ट