दुर्ग

रक्षाबंधन महोत्सव: महिला संगठनों ने बंदियों को बांधी राखी
11-Aug-2025 3:18 PM
रक्षाबंधन महोत्सव: महिला संगठनों  ने बंदियों को बांधी राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 11 अगस्त। भिलाई के प्रतिष्ठित महिला सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में चार दिवसीय रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन 6 से 9 अगस्त तक विविध कार्यक्रमों के रूप में किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ दुर्ग केंद्रीय जेल में बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद  विजय बघेल की पत्नी एवं समाजसेवी  रजनी बघेल की उपस्थिति में महिला संगठनों की 14 सदस्यीय टीम ने जेल के बंदियों को तिलक कर राखी बांधी और आरती उतारी। जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि यह वे बंदी हैं जिनसे वर्षों से कोई मिलने नहीं आया है। इस अवसर पर बंदी भाइयों की आंखें भर आईं और बहनों ने उन्हें कंधा थपथपाकर भावनात्मक संबल दिया।

आयोजन की अध्यक्षता कर रहीं नीता चौरसिया ने बताया कि भारतवर्ष एक सांस्कृतिक राष्ट्र है, जहां हर जीव, पेड़-पौधे, पर्व और रिश्ते का विशेष महत्व है। रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है, जिसे हम समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना चाहते हैं।

 रजनी बघेल ने कहा कि यह पर्व स्नेह, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है। बहनें जब भाइयों को राखी बांधती हैं, तो वह न केवल रिश्ते को मजबूती देती हैं बल्कि समाज में प्रेम और सद्भाव की भावना भी मजबूत होती है। जेल अधीक्षक मनीष  को भी महिला सदस्यों ने राखी बांधकर आयोजन का समापन किया।

इस अवसर पर अनु राणा (संयोजिका),  सोनी त्रिपाठी (सह-संयोजिका),  उपासना साहू,  मिथिला खेचरिया,  रश्मि राजपूत,  सरोज टंहुंगरे, सीमा तिवारी, रश्मि आगरकर, प्रीति अग्रवाल ईश्वरी नेम, श्वेता जैन एवं अन्य महिला सामाजिक संगठन की सदस्याएं उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट