दुर्ग
पूर्व में नशीली दवाइयों के साथ पकड़ में आए युवक से पूछताछ में खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अगस्त। नशा सप्लाई कर आनलाइन पेमेंट लेने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी मनीष कुमावत से मोबाइल तथा उनका बैंक पासबुक जब्त किया है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 23 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर महमरा मोड मेन रोड ग्राम महमरा में आरोपी अंकित सिंह राजपूत (28 वर्ष) निवासी चिखली राजनांदगांव के कब्जे से उसकी एक्टिवा वाहन की डिक्की के अंदर रखे प्रतिबंधित नशीली दवाई अल्प्रोजोलम टेबलेट कुल 7.200 नग कीमत 17,828 रु. जब्त कर गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में आरोपी को नशीली प्रतिबंधित दवाई सप्लाई करने वाले चैन के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही थी।
इसी दौरान मुंबई की कंपनी के कर्मचारी जय राठौर तथा मनीष कुमावत द्वारा गिरफ्तार आरोपी अंकित सिंह राजपूत को नशीली दवाई सप्लाई करना पाये जाने से उपरोक्त कंपनी के विरूद्ध न्यायालय से सर्च वारंट जारी कराया गया। वारंट की तामीली उप पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन दुर्ग की संयुक्त टीम ने मुंबई जाकर कंपनी की तलाशी ली गई। इस मामले में मनीष कुमावत को कंपनी से ही हिरासत में लिया।
पूछताछ करने पर अंकित सिंह राजपूत को प्रतिबंधित दवाई की सप्लाई जय राठौर कर उसका भुगतान मनीष अपने गूगल पे के क्यू आर कोड से कराया जाना बताया। इसके बदले में कमीशन के रूप में इन्हें 2000 रूपये देना बताया गया। पुलिस ने आरोपी मनीष कुमावत से मोबाइल तथा उनका बैंक पासबुक जब्त किया है। प्रकरण में फरार आरोपी जय राठौर की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंडर किरो, सउनि विजय कुमार ठाकुर, प्रआर सुरेश रात्रे तथा आरक्षक सुमन मंडावी तथा औषधि निरीक्षक विष्णु साहू, खाद्य एवं औषधि प्रशासन दुर्ग शामिल थे।


