दुर्ग

दुर्ग, 11 अगस्त। मोहन नगर थाना अंतर्गत थोक दवा दुकान में काम करने वाले कर्मी द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए की राशि के गबन का मामला सामने आया है।
आरोपी नरेंद्र सिंह राजपूत ने योजनाबद्ध तरीके से साक्ष्य मिटाये, बिल फाड़े और सॉफ्टवेयर से डिलीट किया। इसके अलावा कई जगहों पर जालसाजी व दस्तावेजों में फर्जी हस्ताक्षर किए। पिछले दिनों अकाउंट बिलों का ऑर्डिट कराने पर मामला खुला। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ धारा 316(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
प्रार्थी अविनाश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह थोक दवा व्यापारी है। पिछले 40 साल के व्यवसाय कर रहा है। शंकर नगर दुर्ग में उसकी अविनाश मेडिकल स्टोर्स के नाम से दुकान है। उसकी संस्था में पिछले 25 सालों से नरेंद्र सिंह राजपूत उर्फ राजू काम कर रहा है। वह बेची गई दवाओं की राशि मेडिकल स्टोर संचालकों से वसूल कर दुकान में जमा करता था। इसके अलावा अकाउंट भी संभालने का काम करता था। पिछले दिनों से उसे जानकारी हुई कि नरेंद्र दवा विक्रय की राशि को खुद लेकर रशीद पर पेड लिखकर खुद कर रहा है। इस पर उसने पिछले 5-6 साल के अकाउंट के रिकार्ड की जांच कराई। इस पर पता चला कि नरेंद्र सिंह राजपूत अब तक करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये की राशि का गबन कर चुका है। इस पर नरेंद्र से पूछताछ की गई कि तो उसने गबन करना स्वीकार किया। साथ ही उस राशि को आईपीएल सट्टे में खर्च करने की जानकारी दी।