दुर्ग

टंगिया मारकर मंझले भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
11-Aug-2025 3:10 PM
टंगिया मारकर मंझले भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 11 अगस्त। पारिवारिक कलह ने एक परिवार को ऐसा जख्म दिया, जिसका गम उम्रभर नहीं मिटेगा। रक्षाबंधन के दिन शनिवार की देर रात सगे छोटे भाई ने मंझले भाई को टंगिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए बड़े भाई को भी हमले से चोट आई है। रिपोर्ट पर पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रार्थी चंद्रशेखर ठाकुर निवासी डबरापारा दक्षिण रेलवे पटरी के किनारे भिलाई 03 ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने मंझले भाई डामन सिंह ठाकुर, छोटा भाई शरद कुमार ठाकुर, मामा जगतू ठाकुर और मौसी मां संतोषी ठाकुर के साथ रहता है। 9 अगस्त की रात प्रार्थी के मंझले भाई और छोटे भाई शरद कुमार ठाकुर आपस में गाली गलौज कर झगड़ा कर रहे थे। प्रार्थी दूसरे कमरे से सो रहा था। रात करीब 11.30 बजे मारपीट होने की आवाज सुनकर जाकर देखा तो छोटा भाई शरद कुमार ठाकुर ने घर में रखे टंगिया से प्रार्थी के मंझले भाई डामन सिंह ठाकुर के गर्दन में मार रहा था।  टंगिया से मारते देखकर प्रार्थी ने बीच बचाव करने गया तो उसे भी टंगिया से मारा। इससे प्रार्थी के पीठ और गाल मे चोट लगा है। डामन सिंह ठाकुर के गर्दन मे टंगिया से लगे चोट के कारण अचेत हो गया था। उसे उठाकर पानी पिलाया फिर वह सो गया।

सुबह सालिक राम देवांगन प्रार्थी के घर आया तब उसे प्रार्थी ने घटना के बारे में बताया तो सालिक राम 108 को फोन कर बुलाया। 108 एम्बुलेंस आने पर प्रार्थी और प्रार्थी की मौसी मां संतोषी मिलकर मझंले भाई डामन सिंह ठाकुर को इलाज कराने के लिये शासकीय अस्पताल सुपेला लेकर गये। सुपेला अस्पताल में पट्टी बांधकर दुर्ग अस्पताल ले जाने के लिये कहे। तब दुर्ग अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते मे टंगिया से उसके गर्दन में आई चोट के कारण प्रार्थी के मंझले भाई डामन सिंह ठाकुर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की सूचना पर मर्ग कायम कर हत्या का अपराध दर्ज किया।


अन्य पोस्ट