दुर्ग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 10 अगस्त। राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन अब मोबाईल एप के माध्यम से आनलाईन होगा।
केन्द्र पोषित पेंशन योजनाएं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वा पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के हितग्राहियों का प्रतिवर्ष सत्यापन किया जाता है।
अभी तक यह सत्यापन प्रत्यक्ष रूप से मैन्युवली होता रहा है।
शासन के निर्देशानुसार जिलाधीश दुर्ग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर निगम सभागार में समाज कल्याण विभाग के पेंशन कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को मोबाईल एप से हितग्राहियों के सत्यापन किए जाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में विभाग के शरद दुबे, कर्मचारी सुखराम यादव, त्रिलोक ताम्रकार, मनहरण टंडन, संतोष हरमुख, बोधन साहू, रेखराम भारती, जितेन्द्र तिवारी, सागर दुबे, हेमंत मांझी, अतुल यादव, नंदकुमार नारंग, धनेश्वर साहू, अनुप सिन्हा, उपस्थित रहे, जिन्हे अंजु साहू ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रक्रिया समझाया।


