दुर्ग

न्यायालय परिसर में मारपीट, जुर्म दर्ज
10-Aug-2025 4:00 PM
न्यायालय परिसर में मारपीट, जुर्म दर्ज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 10 अगस्त
। पुरानी बात को लेकर न्यायालय में बने काउंटर में बैठे प्रार्थी एवं उसके लड़के के साथ दो आरोपियों ने मारपीट की। इससे प्रार्थी एवं उसके बेटे को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर  कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 125 (2), 296, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज किया है। 

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अविनाश ताम्रकार कपड़े की दुकान में काम करता है। 7 अगस्त की दोपहर को वह अपने वकील गिरीश शर्मा के काउंटर में बैठा हुआ था। साथ में उसका लड़का रंजिश ताम्रकार भी था। उसी समय निखिल महलवार गिरीश शर्मा के काउंटर के पास आया और बोला कि मेरे साथ चल 5 मिनट बात करना है। जब प्रार्थी ने जाने से मना किया तो आरोपी ने कहा चल नहीं तो यहीं पर मारूंगा। इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी का हाथ पकड़ कर खींचते हुए अपने काउंटर के पास ले गया। वहां पर नकुल महलवार पहले से बैठा हुआ था। दोनों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के मारपीट किये। मारपीट होते देखा प्रार्थी का बेटा रंजिश ताम्रकार बीच बचाव करने के लिए आया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ भी मारपीट की।


अन्य पोस्ट