दुर्ग

स्पॉ सेंटर की आड़ में देह व्यापार, मालिक फरार
26-Jul-2025 8:16 PM
 स्पॉ सेंटर की आड़ में देह व्यापार, मालिक फरार

संचालिका समेत 5 गिरफ्त में 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

भिलाई नगर, 26 जुलाई। दुर्ग जिला के भिलाई स्थित नेहरू नगर चौक में कोटक महिन्द्रा बैंक के पास द ग्रीन डे स्पॉ सेंटर में पुलिस की छापामार कार्रवाई से देह व्यापार की बात सामने आई है। पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त कर संचालिका सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापा की जानकारी मिलते ही स्पा सेंटर का मालिक फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार अवैध धन लाभ अर्जित करने इस स्पा सेंटर की आड़ में लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था। 

सुपेला पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना की तस्दीक कर टीम के द्वारा द ग्रीन डे स्पॉ में दबिश देकर आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 कायम कर विवेचना में लिया गया है। 

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों स्पा सेंटर की संचालिका संध्या कुमारी तथा ग्राहक अरविंद यादव, आदित्य सिह, टेली कॉलर जैनम खातून, एवं योगिता गंधर्व से कड़ाई से पूछताछ करने पर स्पॉ सेंटर की आड़ मे अनैतिक देह व्यापार टेली कालर जैनम खातून एवं योगिता गंधर्व के माध्यम से ग्राहकों को फोन कर प्रलोभन देकर बुलाना और इस काम के लिए अलग - अलग 4 मोबाईल रखना बताने पर आरोपियों के कब्जे से 6 नग मोबाईल, 1 नग लेनोवा का टेब, आधार कार्ड एवं 8 डायरी, 4 रजिस्टर एवं अन्य टाईप शुदा मोबाईल नम्बरों का डाटा सहित 4 नग आपत्तिजनक वस्तुओं को जब्त किया गया है। 

मुख्य आरोपी स्पा सेंटर मालिक फरार है, जिसका पता-तलाश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। 

आरोपियों में स्पा सेंटर संचालिका संध्या कुमारी (34 वर्ष) निवासी सुपेला, अरविंद यादव (30 वर्ष) निवासी सुपेला,आदित्य सिंह (29 वर्ष) निवासी सुपेला, टेली कालर जैनम खातून निवासी सुपेला, योगिता गंधर्व (23 वर्ष) निवासी सुपेला।


अन्य पोस्ट