दुर्ग

धान की रोपाई 58 फीसदी
26-Jul-2025 6:40 PM
धान की रोपाई 58 फीसदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 जुलाई।
जिले में अब तक कुल लक्ष्य का 85 प्रतिशत क्षेत्र में  फसल क्षेत्राच्छादन पूरा हो चुका है खरीफ 2025-26 में जिले कुल 1 लाख 46 हजार829 हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की फसल लेने का लक्ष्य है वहीं धान की रोपाई का कार्य भी तेजी चल रहा है अब धान रोपाई का कार्य 57.25 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

जानकारी के अनुसार जिले में अब तक जारी खरीफ में 124918 हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की फसलों का क्षेत्राच्छादन हो चुका है इनमें 116761 हेक्टेयर में धान फसल का क्षेत्राच्छादन है जबकि इस बार खरीफ में 134830 हेक्टेयर में धान की फसल लेने का लक्ष्य है जिस लिहाज से धान का 86.60 हेक्टेयर में फसल क्षेत्राच्छादन पूरा हो गया है धान फसल का 34080 हेक्टेयर में रोपा रखने का लक्ष्य है इसके विरुद्ध अब तक 19510 हेक्टेयर में रोपाई हो चुकी है

दलहनी फसलों का 709 हेक्टेयर में हो चुकी बोनी
जिले में दलहनी फसलो का जारी खरीफ में 918 हेक्टेयर में फसल लेने का लक्ष्य इसके विरुद्ध अब तक 709 हेक्टेयर में बोनी हो गई है जो कुल लक्ष्य का77.29 प्रतिशत है दलहनी फसलों में अब तक अरहर 686, मूंग 8 एवं उड़द का 16 हेक्टेयर में बोनी का कार्य पूरा हो गया है

तिलहनी फसल की गत वर्ष की तुलना में अधिक क्षेत्र में बोनी
वहीं तिलहनी फसल की जिले में इस बार गत वर्ष की तुलना में अधिक क्षेत्र में बोनी पूरी हो चुकी है गत वर्ष जिले के किसानो ने 1702 हेक्टेयर में विभिन्न प्रकार की तिलहनी फसले ली थी जबकि इस बार अब तक जिले में किसान 1732 हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहनी फसलो की बोनी कर चुके है हालाकि यह जारी खरीफ में तिलहनी फसलो के लिए निर्धारित लक्ष्य1802 हेक्टेयर से कम है


अन्य पोस्ट