दुर्ग

वाहनों की टक्कर के बाद मारपीट, गिरफ्तार
26-Jul-2025 6:38 PM
वाहनों की टक्कर के बाद मारपीट, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 जुलाई।
वाहनों की टक्कर के बाद तीन आरोपियों द्वारा एसडीएम हितेश पिस्दा के साथ नशे की हालत में मारपीट, गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी। हितेश पिस्दा की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपीगण राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज यादव के खिलाफ धारा 126, 121ए ,181, 296, 221, 351(2), 3(5), 185 के तहत अपराध दर्ज किया था।
 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हे न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल दाखिला किया गया है। पदमनाभपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की शाम को पोटिया चौक के पास हितेश पिस्दा अपनी वाहन से सरकारी काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान  राकेश यादव की चार पहिया वाहन एवं हितेश पिस्दा की वाहन आपस में टकरा गई। इस पर गुस्से में आए भाजपा से जुड़े राकेश यादव एवं उसमें सवार विपिन चावड़ा, मनोज यादव ने हितेश पिस्दा के साथ शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये। उनके शासकीय कार्य में बाधा डाला, रास्ता जाम करने का प्रयास किया। इसको लेकर एसडीएम हितेश पिस्दा ने पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।

 

सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। नगर पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंडर किरो ने बताया कि 25 जुलाई को प्रशिक्षण था, जिसकी ऑब्जर्वर सूची लेने जा रहे थे। जब वे पोटिया चौक पहुंचे थे तब सामने से आ रही कार चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। कार में विद्युत नगर निवासी राकेश यादव, विपिन चावड़ा और कसारीडीह का मनोज यादव सवार थे।
कार टकराने के बाद तीनों ने गुस्से में आकर एसडीएम हितेश पिस्दा से बहस करते हुए गाली गलौज कर धक्का मुक्की की थी।


अन्य पोस्ट