दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 जुलाई। कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में शुक्रवार को प्रसिद्ध वैदिक विद्वान पंडित जयंत पांडे के मार्गदर्शन में वैदिक ऊर्जा से व्यवसाय वृद्धि विषय पर एक विशेष ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पंडित जयंत पांडे ने वैदिक ज्योतिष (एस्ट्रोलॉजी), नामराशि और अंक विज्ञान (नामरोलॉजी) तथा वास्तु शास्त्र के व्यावहारिक पक्षों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कैसे ये प्राचीन विधाएं आज के आधुनिक व्यवसाय में नई ऊर्जा और दिशा देने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं। विशेष अतिथि के रूप में भीम सिंह कंवर , शंकराचार्य ग्रउप के चेयरमैन आई पी मिश्रा, अजय भसीन,गारगी शंकर मिश्र,सुबोध ठाकुर,अनिल शर्मा मंच उपस्थित रहे।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित व्यापारियों, युवाओं एवं जनसामान्य ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। श्रोताओं ने वैदिक ज्ञान को जीवन और व्यवसाय में अपनाने की प्रेरणा ली। कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक और सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने पंडित जी से व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।
उपस्थित श्रोताओं को वास्तु स्वयं देखने और वास्तु सुधार हेतु गुरु जी द्वारा एक सॉफ्टवेयर सभी को निशुल्क वितिरित किया गया। यह जानकारी मिडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।