दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 जुलाई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर पदमनाभपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र अंतर्गत बोरसी बस्ती तथा ग्राम धनोरा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। 24 जुलाई को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी दुर्गेश यादव उर्फ बिल्ला निवासी गैलेक्सी हाइट्स के सामने शीतला नगर बोरसी के कब्जे से 33 पौव्वा देसी प्लेन शराब तथा आरोपी गिरधारी मेश्राम निवासी ग्राम धनोरा बजरंग पारा वार्ड नंबर 6 के पास से 36 पौव्वा देशी प्लेन शराब जब्त की गई है।
उल्लेखनीय है कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में इन दोनों आवे धूप से शराब गांजा बेचने वालों की ताकत बढ़ गई है। बोरसी बस्ती, भाटा सहित आसपास के क्षेत्र में खुलेआम गांजा व शराब बेचने का अवैध कार्य बेधडक़ चल रहा है। पुलिस की ढिलाई के चलते क्षेत्र का माहौल अशांत हो रहा है।
बोरसी वार्ड नंबर 50-51 में नशा करने के बाद नशेडिय़ों का आपस में लड़ाई करना आम हो चला है, जिससे आसपास के रहवासी परेशान है। पुलिस की ढिलाई आम जनता पर भारी पड़ रही है।