दुर्ग

तटीय पश्चिमी क्षेत्र पर बने अवदाब का असर
26-Jul-2025 6:23 PM
तटीय पश्चिमी क्षेत्र पर बने अवदाब का असर

28 के बाद वर्षा वितरण व तीव्रता में आ सकती है कमी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 जुलाई।
तटीय पश्चिमी क्षेत्र पर बने अवदाब के प्रभाव की वजह से मौसम विभाग ने 26 जुलाई को भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है वहीं 28 जुलाई के बाद वर्षा वितरण व तीव्रता में कमी आ सकती है।
पिछले एक सप्ताह से वर्षा की तीव्रता में वृद्धि हुई है इसकी वजह से जिले में रोज बारिश हो रही है शुक्रवार को सुबह से दिन भर बूंदाबांदी होती रही  इससे वातावरण में आज ठंडकता आ गई जिले में अब तक 406.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है जोकि आज की तिथि में सामान्य वर्षा 383.1 से 23.5 मिमी अधिक है जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 532.3 मिमी पाटन तहसील में तथा सबसे कम 327.4 मिमी. तहसील भिलाई-3 में दर्ज की गई है। इसके अलावा  बोरी में 369,  अहिवारा  485.4 , धमधा 328.8 और दुर्ग में 396.5 मिमी वर्षा हो चुकी है।

मोंगरा जलाशय से छोड़े गए पानी का बहाव दुर्ग जिले की सीमा में पहुंचने के बाद आज फिर शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट के साढ़े चार फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया मगर राहत की बात यह रही कि मोगरा से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को 10000 से कम कर आज 4000 क्यूसेक कर दिया

दुर्ग में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा यह पूरे प्रदेश में सबसे कम था वहीं सामान्य से 4.1 डिग्री कम रहा इसकी वजह आज वातावरण में ठंड एहसास किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर प्रदेश में अधिकतम तापमान दुर्ग का सबसे ज्यादा था आज दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 1.1 डिग्री कम है।


अन्य पोस्ट