दुर्ग

नारायणपुर की तीन युवतियों को आगरा ले जाते 2 नन व एक युवक गिरफ्तार
26-Jul-2025 4:41 PM
नारायणपुर की तीन युवतियों  को आगरा ले जाते 2 नन  व एक युवक गिरफ्तार

मतांतरण व मानव तस्करी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 जुलाई। परिवर्तन एवं मानव तस्करी के लिए आगरा ले जाने की आशंका के चलते बजरंग दल ने रेलवे स्टेशन दुर्ग पर जमकर हंगामा मचाया। जीआरपी चौकी पुलिस ने युवक एवं दो नन को चौकी में बैठा कर रखा और उनसे पूछताछ की। इसके बाद बजरंग दल के रवि निगम की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने धारा 143 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

शुक्रवार की सुबह 8. 30 दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ईसाई धर्म की दो नन एवं एक युवक के साथ तीन लड़कियां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दिखाई दी जो इधर-उधर घूम रही थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनसे पूछताछ की। इसके बाद धर्म परिवर्तन एवं मानव तस्करी की शंका होने पर उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी जीआरपी पुलिस को दी। पुलिस ने सभी को चौकी में लाया। जानकारी मिलते ही बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी स्टेशन पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक इसमें दो लडक़ी ओरछा की रहने वाली थी वहीं एक नारायणपुर जिले की है।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें काम दिलाने का वादा करके ले जाया जा रहा था। उन्हें जबरदस्ती कहां ले जा रहा है यह जानकारी नहीं थी। जब परिवार वालों से संपर्क किया गया तब उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस बारे में जानकारी नहीं है कि उनकी बच्चियों को कहां ले जाया जा रहा था, उनकी बच्चियां घूमने जाने के नाम पर घर से निकली थी। वह थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाने वाले थे। पुलिस के मुताबिक युवक के पास तीन आधार कार्ड मिले हैं वहीं एक लडक़ी के पास डायरी मिली जिसमें कई पादरियों के नंबर हैं। बजरंग दल के रवि निगम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एक लडक़े एवं दो नन प्रीति मेरी एवं वंदना फ्रांसिस के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट